डीपीएस गया में काव्य प्रतियोगिता।
January 10th, 2025
जन-जन की भाषा है हिंदी , भारत की आशा है हिंदी । जिसने पूरे देश को जोड़ा, वह मजबूत धागा है हिंदी । दिल्ली पब्लिक स्कूल गया में विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर गत 10 जनवरी 2025 को अंतर-सदन हिंदी काव्य -पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। अपने-अपने सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा ने सभागार को असीम उत्साह से भर दिया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने अभिव्यक्ति-कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागियों को भाषा व प्रस्तुति, उच्चारण व स्पष्टता, काव्य-अनुतान और भाव-भंगिमा, रचनात्मकता एवं मौलिकता जैसे कई मानदंडों पर आंका गया। प्रतिभागियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अशोक सदन सर्वाधिक अंकों के साथ विजेता बना । इसके अतिरिक्त बुद्ध दूसरे और चाणक्य सदन तीसरे स्थान पर रहा । अशोक सदन की ओर से खनक जैन और ब्यूटी कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । बुद्ध सदन से अरिशा खान व नव्या जैन ने द्वितीय एवं चाणक्य सदन से तनिष्क सिंह व अनन्या शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता सदन के अतिरिक्त बुद्ध सदन से 9वीं की छात्रा नव्या जैन को शानदार काव्य-पाठ प्रस्तुति हेतु सर्वोत्कृष्ट प्रस्तोता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उन्मुक्त कंठ से सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने कहा कि इस तरह के क्रियाकलाप विद्यार्थियों के वाचन-कौशल के साथ-साथ उनमें कई अन्य गुणों का विकास करते हैं ।