डीपीएस गया में हिन्दी दिवस समारोह
September 14th, 2024
डीपीएस गया में उत्साह तथा उमंग के साथ मनाया गया हिन्दी दिवस दिल्ली पब्लिक स्कूल गया में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों ने काव्य पाठ , हिन्दी सुभाषण, हिन्दी भाषा का इतिहास प्रस्तुति एवं तत्सम-तद्भव शब्दों पर आधारित प्रश्नोत्तरी जैसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी एवं शिक्षक मातृभाषा की अविरल ज्ञान गंगा से अभिसिंचित एवं कृतार्थ होते हुए इसके विकास, एवं उपयोग हेतु सदैव तत्पर रहें । उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा के व्याकरणिक तथा साहित्यिक विकास यात्रा को जानने और उसके उपयोग हेतु भी जागरूक रहने की सीख दी। इस अवसर पर हिंदी विभाग व विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।