Events

डीपीएस गया में हिंदी कथा वाचन

July 24th, 2024

24 जुलाई, 2024 को दिल्ली पब्लिक स्कूल गया द्वारा अंतर सदन हिंदी लघु-कथा वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। अपने-अपने सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा ने सभागार को असीम उत्साह से भर दिया। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मौलिक अभिव्यक्ति-कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागियों को भाषा-शैली, उच्चारण, समय–सीमा, प्रस्तुति और मौलिकता जैसे कई मानदंडों पर आंका गया। प्रतिभागियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अशोक सदन सर्वाधिक अंकों के साथ विजेता बना । इसके अतिरिक्त चाणक्य दूसरे और आर्यभट्ट एवं बुद्ध सदन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा । अशोक सदन की ओर से उत्कृष्टि सोनी, अश्मी रौनक़ तथा आराध्य अंश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया । चाणक्य सदन से सिमर चोपड़ा, अनन्या सिंह और सानवी ने द्वितीय एवं आर्यभट्ट सदन से गरिमा सिंह, चिन्मया व मनस्विता तथा बुद्ध सदन से वैष्णवी रंजन, विपुल कुमार व जयामूर्ति संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । आर्यभट्ट सदन से मनस्विता को शानदार प्रस्तुति हेतु सर्वोत्कृष्ट प्रस्तोता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की उन्मुक्त कंठ से सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने कहा कि इस तरह के क्रियाकलाप विद्यार्थियों के वाचन-कौशल के साथ-साथ उनमें कई अन्य गुणों का विकास करते हैं ।