Events

डीपीएस गया में हिंदी वाद-विवाद

July 18th, 2024

दिल्ली पब्लिक स्कूल गया में 18 जुलाई 2024, गुरुवार को अंतर सदन हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था सोशल मीडिया विद्यार्थियों में हो रहे नैतिक मूल्यों के ह्रास के लिए जिम्मेदार है । कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन से दो -दो प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें एक ने विषय के पक्ष में अपना विचार रखा तो दूसरे ने विपक्ष में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । प्रतिभागियों के बीच होने वाले तर्क-वितर्क ने सभागार को अथाह उत्साह से भर दिया था। प्रतिभागियों को विषय-वस्तु की उत्कृष्टता, स्पष्टता ,अभिव्यक्ति कौशल और प्रश्नों के सटीक जवाब देने जैसे कई मापदंडों पर आंका गया। समग्र श्रेणी में सर्वाधिक अंकों के साथ सभी सदनों को पीछे छोड़ते हुए अशोक सदन प्रथम स्थान पर रहा । अशोक सदन की ओर से बारहवीं की छात्रा आयुष्का सिंह व दसवीं के छात्र कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विजेता सदन के अतिरिक्त शेष सदनों में से उत्कृष्ट वक्तव्य प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी बारहवीं कक्षा के रोहित कुमार को सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों द्वारा विषय के पक्ष-विपक्ष में प्रस्तुत किए गए तार्किक वक्तव्यों की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया का विवेकशील उपयोग करना चाहिए ।