Events

विश्व हिंदी दिवस

January 10th, 2023

10 जनवरी 2023 को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल गया के विद्यालय सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं डी की छात्रा आर्या नंदिनी एवं तारा सिंह ने हिंदी की महत्ता व वर्तमान स्थिति पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की, ग्यारहवीं डी की ही छात्रा तनिशा सिंह ने वैश्विक स्तर पर मनाए जाने वाले विश्व हिंदी दिवस के उद्देश्य व महत्व को अपने भाषण में उजागर किया | ग्यारहवीं बी की छात्रा पूर्णिमा ने पीपीटी के माध्यम से विश्व हिंदी दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों से नाना शब्द व भाषिक- खेल खिलाए गए | तदुपरांत विद्यालय के प्राथमिक शिक्षकों ने एक लघु- नाटक प्रस्तुत किया । सभा में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति सकारात्मक वृत्ति में वृद्धि की आवश्यकता जताई एवं हिंदी के अधिकाधिक व्यवहार हेतु प्रोत्साहित किया।